Tuesday, February 9, 2016

Rameshwaram temple shivling

 Google Pics
तमिलनाडु के रामनाथपुरम ज़िला में रामेश्वरम् बसा हुआ है. रामेश्वरम् मंदिर शिव के 12 ज्योतिर्लींगो में से एक है. मान्यता ये है की ये भगवान राम के द्वारा स्थापित किया गया ये शिवलिंग है.चारो धामो में रामेश्वरम् का अपना भी अपना एक महत्व है. हिंदू धर्म में 4 धाम की यात्रा को बहुत ही महत्व दिया गया है.जहाँ एक ओर पूरब मे जगानाथपुरी तो दूसरी ओर पश्चिम में द्वारका और उत्तर मे बद्रीनाथ तो दक्षिण में बसा रामेश्वरम् अपने आप मे माना जाना तीर्थ है. मान्यता ऐसी है जब भगवान राम नें लंका पर विजय प्राप्त कर के वापस रामेश्वरम् आए तो उस समय उन्होने भवन शिव की पूजा करने की प्रबल इच्छा जागृत हुई तो उन्होने अपने भक्त हनुमान को कैलाश पर्वत पर भेजा की वहाँ से एक शिवलिंग ले कर आयगे पर उनके काफ़ी प्रतीक्षा परने पर ना लौटे तो माता सीता ने खुद से ही बालू से एक शिवलिंग का निर्माण कर दिया और वहाँ स्थापित कर दिया. जब हनुमान जी वापस लौटे तो देखा की वहाँ पर तो पहले से शिवलिंग स्थापित हो चुका है तब भवन राम ने उनसे कहा की आप के द्वारा लाया गया शिवलिंग विश्वलिंगम के नाम से जाना जाएगा.


1 comment:

JAGANNATH TEMPLE PURI जगन्नाथ मन्दिर, पुरी

जगन्नाथ मन्दिर (पुरी) जो चारो धामों में से एक है जो भारत देश के उड़ीसा राज्य में बसा हुआ है | यह मंदिर श्रधालुओं के लिए बहुत ही आस्था का ...